सत्य पथिक वेबपोर्टल/जम्मू/Rubia Saeed Kidnapping Case: तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद अपने हाई प्रोफाइल अपहरण केस की सुनवाई के सिलसिले में आज शुक्रवार को पहली बार जम्मू स्थित कोर्ट में पेश हुईं और अपने अपहरणकर्ता यासीन मलिक को कथित तौर पर पहचान भी लिया है।

सीबीआई की जम्मू अदालत ने इस वर्ष 28 मई को आज 15 जुलाई को रुबिया सईद को पेश होने के लिए सम्मन जारी किया था। रूबिया सईद शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे जम्मू में जानीपुर स्थित सीबीआई की कोर्ट में पेश हुईं। इसके बाद बंद कोर्ट में केस की सुनवाई शुरू हुई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रूबिया ने कोर्ट में लाए गए आरोपी (यासीन मलिक) समेत उनके चारों अपहरणकर्ताओं को पहचान भी लिया है। सुनवाई की अगली तारीख 23 अगस्त नियत की गई है।
बता दें कि रूबिया सईद का आठ दिसंबर 1989 को अपहरण हो गया था। अपहरण का आरोप अलगाववादी नेता यासीन मलिक और उनके साथियों पर लगा था।