उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले (Meerut) में बुधवार देर रात न्यू ईयर पार्टी (new year 2021 party) के नाम पर प्रेमी जोड़ों ने होटल के कमरों में जमकर हुड़दंग मचाया। कॉलोनी के लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आई। पुलिस ने चेतावनी देते हुए सभी को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।

मेरठ जिले के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र (Pallavpuram thana) में प्रेमी जोड़ों द्वारा न्यू ईयर पार्टी (Happy new year 2021 party) के नाम पर हुड़दंग का मामला सामने आया है। दरअसल, लगभग एक दर्जन प्रेमी जोड़ों ने ओयो (Oyo) के माध्यम से रुड़की रोड पर शांति निकेतन कॉलोनी स्थित होटल जिंजर इन (Hotel Ginger in) में कमरे बुक किए थे। जिसके बाद बुधवार को होटल में न्यू ईयर पार्टी (New year party) के नाम पर हुड़दंग मचाया जा रहा था। इसी बीच कॉलोनी वालों ने हंगामा करते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख होटल के कमरों में मौजूद प्रेमी युगलों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से लगभग एक दर्जन युवकों और सात युवतियों को हिरासत में लिया। इसके बाद सभी को थाने ले जाया गया।
सभी बालिग थे
इंस्पेक्टर पल्लवपुरम कि मानें तो सभी जोड़े बालिग थे। जिसके चलते उन्हें हिदायत देकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। उधर, लोगों मेवचर्चा है कि होटल से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। हालांकि इंस्पेक्टर पल्लवपुरम ने इस बात से इनकार किया है। कॉलोनी के लोगों की माने तो हुड़दंग की अति होने पर उन्हें पुलिस को जानकारी देनी पड़ी।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें