उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के संभल (sambhal) जिले में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौसी में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सक्षम सेवा संस्था ने टीबी (TB) से ग्रस्त छह बच्चों को गोद लिया।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संतोष ने बताया कि 2025 तक देश को टीबी मुक्त (TB free) बनाने के उद्देश्य से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Aanandiben patel) के आदेश पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। लगातार लोगों को टीबी (TB) के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को कार्यक्रम में सक्षम सेवा संस्था (Saksham seva sanstha) द्वारा टीबी (TB) के 6 बच्चों को गोद लिया गया। संस्था सचिव डॉ नूतन चौधरी ने बताया कि उन्हें टीबी रोगियों (TB patient) की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी संस्था के पदाधिकारी बच्चों के टीबी मुक्त (TB free) होने तक दवा के साथ उनकी आर्थिक मदद भी करेंगे। संस्था द्वारा टीबी की प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुए कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संतोष, विनीता सक्सेना, शालिनी शर्मा, शालिनी अग्रवाल एवं एसटीएस विजय पाल सिंह, एसटीएलएस आशू भाम्बी, डीपीसी सुहैल रियाज, पीपीएम पंकज यादव, एलटी सचिन गुप्ता , टीवी एचवी.भूपेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह उपस्थित रहे।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें