
सत्य पथिक वेबपोर्टल/न्यूयॉर्क/Salman Rushdie’s Condition: न्यूयॉर्क में बफेलो के पास चौटाउक्का में चाकू से ताबड़तोड़ 15 वार कर गंभीर रूप से घायल किए गए विश्व प्रसिद्ध लेखक सलमान रुशदी की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। डाॅक्टरों का कहना है कि सर्जरी के बाद उनकी एक आंख जा सकती है।

रश्दी के एजेंट Andrew Wylie ने भी बताया कि रुश्दी बोल नहीं पा रहे हैं। सर्जरी के बाद अपनी एक आंख भी खो सकते हैं। चाकू के वार से उनके हाथ की नसें फट गई हैं और लिवर भी डेमेज हो गया है।

न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक, 24 वर्षीय हमलावर Hadi Matar न्यू जर्सी का रहने वाला है। रुश्दी के गले और पेट पर हत्या के इरादे से चाकू से दनादन 15 वार किए गए। पुलिस ने बताया कि चौटाउक्वा में जो घटना हुई है, वैसी हमारे लगभग 150 साल के इतिहास में कभी नहीं हुई। हमारा काम अभी सलमान रुश्दी के परिवार के लिए एक संसाधन बने रहना है। हम इस हमले के उद्देश्य को समझने के लिए एफबीआई के साथ काम कर रहे हैं।