कैंसर की जंग जीतने के बाद संजय दत्त (Sanjay Dutt) फैंस के लिए एक जबरदस्त तोहफा लेकर आए हैं। संजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तोरबाज'(Torbaaz Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त (Sanjay Dutt Torbaaz Movie Trailer) पॉवरफुल एक्शन में नजर आ रहे हैं।

Sanjay Dutt Torbaaz Movie Trailer Released
इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि संजय दत्त एक्स आर्मी डॉक्टर हैं जो कि अफगानिस्तानी रिफ्यूजी कैंप में रहने वाले बच्चों का भला करना चाहते हैं। लेकिन उनके आगे कई चुनौतियां हैं। ऐसे में उसे बच्चों का भविष्य बनाने के लिए और अपने मकसद को पूरा करने के लिए जी जान लगानी पड़ती है। खास बात है कि अफगानिस्तानी जिन रिफ्यूजी बच्चों की संजय दत्त इस फिल्म में मदद करना चाहते हैं वो आंतकवादियों के निशाने पर हैं।
https://www.instagram.com/tv/CH14nKLnoH0/?igshid=zoizttp059rf