पटियाला सूट के बाद अब ब्लैक साड़ी में दिखा Sapna Choudhary का कातिलाना अंदाज़, पहले भी इस लुक में ढा चुकी हैं कहर

सत्य पथिक,इंटरटेनमेंट डेस्क/नई दिल्ली:हरियाणवी-बॉलीवुड स्टार और डांसर सपना चौधरी(Sapna Choudhary)  डांस के अलावा अपने Glamorous Look और Bold Style को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। Big Boss में आने के बाद से तो और भी ज्यादा Modern, Glamourous और Stylish दिखने लगी हैं।

सपना  ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में कई तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें ब्लैक साड़ी वाली उनकी तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

पटियाला सूट के बाद अब ब्लैक साड़ी में दिखा Sapna Choudhary का कातिलाना अंदाज़, पहले भी इस लुक में ढा चुकी हैं कहर

इस तस्वीर में वह शिमरी ब्लैक साड़ी में खूब कहर ढा रही हैं। हालांकि सपना कई मौकों पर साड़ी पहने हुए देखी गई हैं।
पटियाला सूट के बाद अब ब्लैक साड़ी में दिखा Sapna Choudhary का कातिलाना अंदाज़, पहले भी इस लुक में ढा चुकी हैं कहर

स्टेज हो या वीडियो सॉंग, अक्सर सपना चौधरी पटियाला सूट या ऐसे ही किसी आउटफिट में नज़र आती रही हैं। लेकिन कुछ खास मौकों पर उन्हें साड़ी में भी spot किया गया है। सपना साड़ी में भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं।

पटियाला सूट के बाद अब ब्लैक साड़ी में दिखा Sapna Choudhary का कातिलाना अंदाज़, पहले भी इस लुक में ढा चुकी हैं कहर

सपना वक्त के साथ कदमताल करती हुई और भी ग्लैमरस होती जा रही हैं लेकिन साड़ी में उनकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। वो साड़ी को भी काफी स्टाइल से ड्रेप करती हैं।

पटियाला सूट के बाद अब ब्लैक साड़ी में दिखा Sapna Choudhary का कातिलाना अंदाज़, पहले भी इस लुक में ढा चुकी हैं कहर

सपना अलग-अलग कलर की ड्रेस में भी खूब खूबसूरत दिख़ती हैं। कई बार तो साड़ी में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दे चुकी हैं।

पटियाला सूट के बाद अब ब्लैक साड़ी में दिखा Sapna Choudhary का कातिलाना अंदाज़, पहले भी इस लुक में ढा चुकी हैं कहर

स्टाइलिश ही नहीं, सिंपल साड़ी में भी सपना का लुक देखने लायक होता है। मौके के हिसाब से अपने लिए सूट या साड़ी और उसका रंग और डिज़ाइन सेलेक्ट करना उन्हें अच्छी तरह आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!