52 Gaj Ka Daman song : Hariyanvi Songs की बात आते ही सीधे सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का नाम आता है। फिर चाहे सोशल मीडिया हो या कोई स्टेज शो हर जगह सपना के गानों ( Sapna Chaudhary Songs) की धूम मची रहती है। हालांकि अब अपने हरियाणवी गानों के चलते एक और स्टार काफी फेमस हो गयी है। हम बात कर रहे है सांग ‘52 गज का दामन’ (52 Gaj Ka Daman) की स्टार प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) की जो सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही हैं। ये हरियाणवी स्टार (Hariyanvi Star) और उनका गाना ‘52 गज का दामन’ सोशल मीडिया पर काफी फेमस भी हो गया है।

प्रांजल दहिया के बारे में About Pranjal Dahiya)
प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya Songs) का जन्म हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में साल 2001 में हुआ था। प्रांजल स्कूल के दिनों से ही मॉडलिंग, नृत्य और अभिनय में रुचि रखती थीं। वही 12वीं के बाद प्रांजल ने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की। और इसके बाद मॉडलिंग में उन्होंने अपना अच्छा नाम कमा लिया, लेकिन अब इन दिनों प्रांजल अपने हरियाणवी गानों के चलते काफी फेमस हो गयी है।

वही प्रांजल ने आने करियर की शुरुआत टिक-टॉक स्टार से की और बहुत जल्दी प्रांजल एक टिक -टॉक स्टार बन गई थी।
यूट्यूब पर रोस्टिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
इसके साथ ही प्रांजल हरियाणवी गानों के साथ ही पंजाबी गानों में भी काम कर चुकी है। वही प्रांजल दहिया को सबसे पहले अक्की कल्याण के म्यूजिक वीडियो में काम करने का ऑफर मिला था। और उनका पहला गाना HM6 था।



और अब प्रांजल अपने नए हरियाणवी सांग ‘52 गज का दामन’ (52 Gaj Ka Daman Song) के चलते काफी लोकप्रिय हो गई है। और हरियाणवी स्टार सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही है। वही उनके इस गाने ने भी सपना चौधरी के गानों की ही तरह कम समय में सोशल मीडिया पर धूम मचा कर रख दी है। और उनके इस गाने को तीन महीने से भी कम समय में 22 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को गाया है बागपत की रहने वाली रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें