सत्य पथिक वेबपोर्टल/बर्मिंघम-इंग्लैंड/India in CWG:
स्क्वॉश के सिंगल इवेंट में भारत ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। कोलकाता के 35 साल के सौरव घोषाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कांस्य पदक जीतकर भारत को यह सम्मान दिलाया है।

ब्रॉन्ज मेडल के इस मैच में सौरव घोषाल का मुकाबला इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप से था। शुरुआत से ही सौरव ने विलस्ट्रॉप पर मज़बूत पकड़ बनाए रखी और तीन सेटों में जीत हासिल की।
सौरव ने विलस्ट्रॉप को 11-6, 11-1 और 11-4 से हराया। इसके साथ ही सौरभ कॉमनवेल्थ गेम्स में स्क्वॉश सिंगल इंवेंट में भारत को पहली बार पदक दिलाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हैं सौरभ घोषाल
स्क्वॉश में भारत के सुपरस्टार सौरव घोषाल को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था जबकि एशियन गेम्स में वह 5 ब्रॉन्ज़, एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।