उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में लेखपाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक किसान से जमीन के दाखिल ख़ारिज के नाम पर लाखों रुपये की रिश्वत लेते दिख रहा है। वीडियो में लेखपाल के हाथों में पांच सौ रुपये की नोट की गड्‌डी भी देखी जा सकती है। हम आपको बता दें कि लेखपाल 31 दिसंबर 2020 को ही सेवानिवृत्त होने वाला था। परंतु वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए हुए लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, पूरे मामले में जांच बैठा दी है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार बिजनौर जिले के नजीबाबाद तहसील के हर्सवाड़ा इलाके का मामला है।  दरअसल इकबाल अहमद नाम का एक किसान पिछले 3 महीने से लेखपाल हरिश्चंद्र के चक्कर लगा रहा था । जिसमे पीड़ित किसान अपने खेतों की पैमाइश कराने के लिए व अपनी जमीन का दाखिल खारिज करने की बात कर रहा है।

यूट्यूब पर इंस्टाग्राम रील रोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

लेखपाल हरिशन्द्र ने पीड़ित किसान से 2 लाख रुपये की रिश्वत ले ली और किसान का काम भी नही किया। जब किसान ने रुपये वापस मांगे तो वह भी देने से इंकार कर दिया। किसान की माने तो उसने लेखपाल को रिश्वत देते हुए वीडियो बनाया था। अब किसान ने लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

लेखपाल को कर दिया सस्पेंड

वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी लेखपाल को एसड़ीएम नजीबाबाद ने सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2020 को ही लेखपाल सेवानिवृत्त होने वाला था। उससे पहले ही एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!