54 नहीं, चालक समेत 61 यात्री सवार थे 32 सीटर बस में

सीधी (मप्र), सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दो दिन पहले हुए बस हादसे के बाद से लापता तीन लोगों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) एवं इसकी राज्य इकाई गुरूवार को भी नहर के भीतर नहीं ढूंढ पाई। इस बस हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई थी। बस में 54 नहीं, चालक समेत 61 यात्री सवार थे। हादसे को अंजाम देने वाले बस के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीधी के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया कि जबलपुर से सेना का एक दल इस बस हादसे में लापता तीन लोगों को खोजने के लिए मौके पर पहुंचा। कुमावत ने बताया कि एनडीआरएफ एवं राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) इन तीन लापता लोगों को ढूंढने के लिए नहर के भीतर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन आज एक भी लापता नहीं मिला है।

वहीं, सीधी के कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया, “नहर में तीन किलोमीटर से भी अधिक लंबी सुरंग भी है। वहां पर बहुत ही कम ऑक्सीजन रहती है। इस बात की आशंका है कि लापता व्यक्ति इसमें हो सकते हैं। इसलिए इस सुरंग में भी इन तीन लापता लोगों की खोज की जा रही है।’’ उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त इस 32 सीटर प्राइवेट बस में चालक समेत कुल 61 लोग इसमें सवार थे। उन्होंने कहा कि इनमें से 51 लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि छह को बचा लिया गया और तीन अन्य लोग अभी भी लापता हैं।

चौधरी ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बस में सवार 40 से अधिक लोग एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) की भर्ती परीक्षा एवं अन्य परीक्षा देने सतना जा रहे थे, इसलिए बस खचाखच भरी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!