दूसरे समुदाय के दो चचेरे-तएरे भाइयों पर एफआईआर, दोनों गिरफ्तार

फोटो भी हैं।
फतेहगंज पश्चिमी, बरेली (विधान केसरी)। थाना क्षेत्र के एक गांव की खेत पर चारा काटने गई 15 साल की नाबालिग लड़की को गांव के ही दूसरे समुदाय के दो चचेरे-तएरे भाइयों ने बुरी नीयत से दबोच लिया और खींचते हुए पास के गन्ने के खेत में ले जाकर बारी-बारी से बुरा काम किया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की दफा 376डी gangrape और pocso  act की धाराओं में नामजद एफआईआर दर्ज कर दोनों नामजद आरोपियों को arrest भी कर लिया है। गैंगरेप पीड़िता किशोरी को मेडिकल जांच के वास्ते जिला अस्पताल भेजा गया है।


थाना फतेहगंज पश्चिमी के एक गांव की महिला बुधवार देर रात अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी को लेकर थाने पहुंची और महिला हेल्प डेस्क पर तहरीर देकर बताया कि बुधवार दोपहर दो बजे पड़ोस के ही 20 वर्षीय शाकिर ने अपने हमउम्र तएरे भाई शाहिद संग मिलकर चारा लेने गई उसकी नाबालिग बेटी को बुरी नीयत से दबोच लिया और पास के गन्ने के खेत में खी़चकर बारी-बारी से gangrape सामूहिक बलात्कार किया। महिला ने बताया कि बहन के ससुर की मृत्यु की खबर पर वह उसके गांव मढ़ौली मातमपुर्सी को गई थी। पति-बेटे मजदूरी को गए थे।

मां मढ़ौली से देर शाम घर लौटी त़ो बहशियों की हवस की शिकार बदहवास बेटी ने अपने ऊपर हुई दरिंदगी की दर्दभरी आपबीती बामुश्किल बताई। थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने किशोरी से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376डी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। सूचना पर सीओ मीरगंज रामानंद राय भी हरकत में आ गए। सीओ-थाना प्रभारी के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस ने रात में ही द़ो चौपहिया गाड़ियों में भरकर गांव में आरोपियों के घर पर दबिश दी और गांववालों से पूछताछ में घटना की तस्दीक होने पर दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। गैगरेप पीड़िता किशोरी को लेडी कांस्टेबल की निगरानी में मेडिकल जांच के वास्ते जिला अस्पताल भेजा गया है।

दोनों पुलिस अफसरों के अलावा फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की फील्ड यूनिट टीम भी गुरुवार को गांव पहुंची और घटनास्थल गन्ने के खेत में वारदात की सुरागरसी के लिए घंटों छानबीन करती रही। वीडियोग्राफी videography भी कराई गई। सीओ और थाना प्रभारी दोनों ने प्रथमदृष्टया घटना सही होने के संकेत मिलने की बात कही है। बताया-दोनों आरोपियों ने गैंगरेप का अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!