BSE Sensex पर इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल

मुंबई/दिल्ली, सत्य पथिक बिजनेस डेस्क: अलगभग सभी सेक्टर्स में जबरदस्त लिवाली और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 458.03 अंक यानी 0.92 फीसद की बढ़त के साथ 50,255.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, NSE Nifty 142.10 अंक यानी 0.97 फीसद की तेजी के साथ 14,790 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए। वहीं, पीएसयू बैंक और फार्मा इंडेक्स तो दो फीसद के उछाल के साथ बंद हुए।

BSE Sensex पर इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया। इसके अलावा पावरग्रिड, डॉक्टर रेड्डीज, सन फार्मा और एनटीपीसी के शेयरों की कीमत में भी भारी बढ़त दर्ज की गई। टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, बजाज ऑटो, बजाज फिनजर्व, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और रिलायंस के शेयर भी हरे निशान के साथ बंद हुए।

हालांकि, आईटीसी और मारुति के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया और टीसीएस के शेयर भी लाल निशान के साथ बंद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!