बरेली (सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क)। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने हेतु बरेली जिले के बेरोजगार व्यक्तियों (जिनकी आयु 18 वर्ष से कम न हो) से ऑनलाइन आवेदनपत्र आमंत्रित हैं।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री अजय पाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विनिर्माण कार्य के लिए रुपये 50.00 लाख रुपये तक तथा सेवा उद्योग हेतु प्रोजेक्ट कास्ट रुपये 20.00 लाख तक के ॠण के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री पाल ने कहा कि शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के लाभार्थियों (पुरुष) को 15 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग को 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान व ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य वर्ग के (पुरुष) लाभार्थियों को 25 प्रतिशत तथा अन्य सभी आरक्षित वर्ग को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान का लाभ अनुमन्य है।

उन्होंने कहा कि पं0 दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत मात्र ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित इकाईयों को सब्सिडी के अतिरिक्त तीन वर्ष तक (अधिकतम 13 प्रतिशत तक) के ब्याज का लाभ खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा मात्र 25.00 लाख की सीमा तक के प्रोजेक्ट कास्ट को ही भुगतान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करते समय उद्यमी की फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता, प्रधान द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र (ग्रामीण क्षेत्र) निवास प्रमाण-पत्र, सी0ए0 द्वारा प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि दस्तावेज निम्नलिखित वेबसाईट पर अपलोड कराने होंगे।

ऑनलाईन आवेदन हेतु वेबसाईट www.kviconline.gov.in/pmegp Select Agency- KVIB पर कर सकते हैं। किसी भी अन्य जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय-35 यू/4ए, रामपुर बाग, बरेली व दूरभाष संख्या 0581-2567395 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!