सत्य पथिक वेबपोर्टल/मुम्बई/7 MPs absent from Thackeray’s meeting: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा मातोश्री में बुलाई गई बैठक में सात सांसदों की गैरहाजिरी के बाद इन सबके भी शिंदे कैंप में पाला बदल लेने की चर्चाएं बढ़ गई हैं।

शिवसेना के लोकसभा में कुल 19 सांसद हैं। कुछ सांसद उद्धव ठाकरे से शिंदे गुट से सुलह की सिफारिश भी कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे द्वारा आहूत इस बैठक में गजानन कीर्तिकर, अरविंद सावंत, विनायक राउत, हेमंत गोडसे, धैर्यशील माने, ओमराजे निंबालकर, राजेंद्र गावित, राजन विचारे और राहुल शेवाले समेत 12 सांसद ही पहुंचे हैं। बाकी सांसद अभी मीटिंग में नहीं पहुंचे हैं। उधर, उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के साथ बने रहने वाले 15 विधायकों को पत्र लिखकर कठिन समय में समर्थन देने के लिए उन सभी को धन्यवाद कहा है। ठाकरे ने कहा, ‘आप लोगों ने धमकियों के बावजूद सरेंडर नहीं किया।’