Sex news : सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज या जिसे एसटीडी (STD) कहा जाता है। यह शारीरिक संबंध (Sexual Relation) बनाते समय हो सकती हैं। सेक्स (sex) करने, ओरल सेक्स (oral sex) करने और यहां तक कि एक-दूसरे के अंगों को छूने से भी यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) हो सकता है। एक्सपर्टस की माने तो यह बीमारियां महिला और पुरुष दोनों में हो सकती हैं। अत: जब भी फिजिकल होने जा रहे हों तो पहले यह सुनिश्चित कर लें की पार्टर को कोई एसटीडी तो नहीं हैं।

STD

ये हैं सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज

आमतौर पर होने वाली सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज के नाम हैं – जननांग दाद, गोनोरिया, क्लैमाइडिया, सिफलिस, एचपीवी यानी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस, एचआईवी यानी ह्यून इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस. इनके लक्षण (Symptoms) भी अलग हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, एसटीडी को ही गुप्त रोग कहा जाता है. ये बीमारियां कई रूपों में सामने आ सकती हैं जैसे- सेक्स के बाद त्वचा पर चकत्ते, सेक्स या पेशाब करने के दौरान दर्द होना, महिलाओं में योनि के आसपास खुजली होना, योनि से स्राव होना, पुरुषों में लिंग से स्राव होना।

STD

सेक्स करने से पहले छुपकर चुपचाप ये चार काम करती हैं लड़कियां, जानें ।

यदि किसी व्यक्ति को बिना कारण के थकान हो रही है, रात को ज्यादा पसीना आता है या अचानक वजन घटने लगा है तो भी यह एसटीडी का लक्षण हो सकता है। वहीं कई बार बिना किसी लक्षण के ये बीमारियां हो सकती हैं। इस तरह बिना किसी जानकारी के ये बीमारियां एक इन्सान से दूसरे में चली जाती हैं।

समय रहे उपचार है जरूरी

यदि समय रहते इनका इलाज न किया जाए तो शरीर के अंदरूनी अंगों को नुकसान पहुंच सकता है। खासतौर पर महिलाओं को इनका जोखिम अधिक होता है। एसटीडी के कारण महिलाओं में बांझपन, विभिन्न प्रकार के कैंसर हो सकते हैं। समय पर इलाज न मिले तो मृत्यु भी हो सकती है। कुछ एसटीडी में मरीज को तेज बुखार आता है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!