देहरादून-चमोली, Chamoli Disaster/ सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: तपोवन में एनटीपीसी के निर्माणाधीन हाइड्रो प्रोजेक्ट की टनल लगातार लाशें उगल रही है। सोमवार को भी सुरंग से तीन शव बरामद किए गए हैं। एक शव मैठाणा से बरामद हुआ है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन अगले 3-4 दिनों तक जारी रहेगा।

बता दें कि एसएफटी (सिल्ट फ्लशिंग टनल) की ड्रिलिंग का काम रविवार को अंजाम तक तो पहुंचा, लेकिन मलबे से पटी एसएफटी ने जिंदगियों को बचाने के लिए पिछले आठ दिनों से चलाए जा रहे रेस्क्यू आपरेशन में जुटे जवानों और कार्मिकों के परिजनों को मायूस कर दिया।

अब तक कुल बरामद किए गए कुल 55 शवों और 22 मानव अंगों में से 29 शवों और एक मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, उन सभी के डीएनए सैंपल संरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा जोशीमठ थाने में अब तक कुल 179 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है, जबकि अब तक कुल 55 परिजनों के डीएनए सैंपल शिनाख्त में सहायता के लिए लिए गए हैं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

अलकनंदा नदी में मैठाणा बगड़ से दो शव बराम

रविवार रात लगभग डेढ़ बजे अलकनंदा नदी में मैठाणा बगड़ से एक शव और सोमवार सुबह सात बजे एक अन्य शव तपोवन टनल से बरामद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!