नई दिल्ली/politics/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: मुंबई के अंटीलिया प्रकरण की जांच के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी सक्रिय हो गए हैं। शरद पवार ने एनसीपी के दो बड़े नेताओंं उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को दिल्ली तलब किया है।
बताया जा रहा है कि बैठक में एनसीपी नेताओं के बीच गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोपों को लेकर चर्चा की जाएगी। अनिल देशमुख का नाम आने के बाद राज्य की उद्धव सरकार दबाव में आ गई है। विपक्ष की तरफ से गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा लेकर उनके खिलाफ जांच कराने की मांग जोरशोर से उठ रही है।