


सत्य पथिक वेबपोर्टल/शीशगढ़-बरेली/4 beaf smugglers arrested: थाना शीशगढ़ की छंगा टांडा चौकी के पास पिकअप वाहन में भरा 11 कुन्तल गौवंशीय पशु का मांस बरामद कर पुलिस ने चार पशु तस्करों को धर दबोचा। पांचवां अभियुक्त मौका पाकर फरार हो गया।

मुखबिर की सूचना पर थाना शीशगढ़ के एसआई सत्यवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल नंद किशोर, कांस्टेबल अमित कुमार, राहुल शर्मा, प्रीति सिवाल, पारस ने शुक्रवार को छंगा टांडा चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से 11 कुंतल गोवंशीय पशु का मांस बरामद किया। पिकअप गाड़ी के अंदर बैठे अभियुक्त फईम पुत्र इब्राहीम निवासी वार्ड नंबर बार्ड 9 कस्बा किच्छा उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड, अजीम पुत्र अकरम निवासी बड़ी मस्जिद शीशगढ़, विशाल उर्फ बौना पुत्र अब्दुल रहमान निवासी कुरेशी नगर शीशगढ़, मिस्कू पुत्र साबिर निवासी शेखुपुरा शीशगढ़ को चौकी छंगा टांडा बैरियर के सामने से गिरफ्तार किया गया। थाना पुलिस ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया।

शीशगढ़ थाना प्रभारी ने भी बताया कि चेकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी से 11 कुंतल गोवंशीय मांस बरामद किया गया है। इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पिकअप गाड़ी को थाने में लाकर सीज कर दिया गया है। अभियुक्त अजीम और विशाल उर्फ बौना के खिलाफ थाने में करीब आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पांचवां अभियुक्त हाजी इस्लाम कस्बा-थाना किच्छा, ऊधमसिंह नगर मौका पाकर फरार हो गया।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट