सत्य पथिक वेबपोर्टल/मुंबई/Bhavna Gavli dismissed from LS ShivSena whip: शिवसेना ने यवतमाल-वाशिम क्षेत्र से सांसद भावना गवली को लोकसभा में सचेतक पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर सांसद राजन विचारे को सचेतक की जिम्मेदारी दी गई है। इस नए घटनाक्रम के बाद चर्चा तेज हो गई है कि शिवसेना के 19 में से करीब एक दर्जन लोकसभा सदस्य भी शिवसेना से मुंह मोड़ सकते हैं।

लोकसभा में शिवसेना की सचेतक रहीं भावना गवली ने महाराष्ट्र संकट के दौरान ही पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर उन्हें भाजपा के साथ पुनः गठबंधन कर लेने का सुझाव दिया था। माना जा रहा है कि उनका यह सुझाव ही उन्हें भारी पड़ा। शिवसेना नेतृत्व को डर है कि सचेतक रहते हुए भावना गवली पार्टी के एक दर्जन सांसदों को लेकर एकनाथ शिंदे की तरह बगावत का बिगुल आसानी से बजा सकती थीं।

शिवसेना संसदीय दल के नेता संजय राउत ने संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखकर पार्टी के फैसले की जानकारी दी है। इसके बावजूद शिवसेना के सांसदों में भी भाजपा की ओर भगदड़ की आशंका जताई जा रही है।