
वोडाफोन आइडिया (VI) ने अपने पोस्टपेड प्लान का टैरिफ बढ़ा दिया है। वोडाफोन आइडिया देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी ने चुपचाप तरीके से अपने दो पोस्टपेड प्लान की कीमत 50 रुपए बढ़ा दिया है। नया टैरिफ प्लान लागू हो चुका है।
वोडाफोन आइडिया की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी का 598 वाला पोस्टपेड प्लान अब 649 रुपए का हो गया है। जबकि 749 रुपए का प्लान अब 799 रुपए का हो गया है। ये दोनों प्लान वोडाफोन आइडिया के रेड फैमिली प्लान का हिस्सा हैं। ये इंडिविजुअल प्लान नहीं हैं।
नए ट्रैफिक प्लान उन सभी सर्किल में लागू हो गए हैं। जहां वोडाफोन आइडिया रेड फैमिली प्लान ऑफर कर रही है।
वोडाफोन आइडिया रेड फैमिली प्लान की डिटेल
वोडाफोन आइडिया ने अपने 8 पोस्टपेड प्लान में से 2 की कीमतें बढ़ा दी हैं। इसी के साथ 598 रुपए और 749 रुपए का प्लान अब बदल गया है। अब इसकी कीमत 649 रुपए और 799 रुपए हो गई है।
649 रुपए के प्लान में हर महीने 100 SMS और 80GB डाटा मिलता है। इस प्लान में दो कनेक्शन रख सकते हैं। वहीं 799 रुपए के प्लान में हर महीने 120GB डाटा मिलता है। इसमें 3 कनेक्शन रख सकते हैं।
दोनों प्लान के साथ एक साल के लिए एमेजॉन प्राइम, Zee5, Vi मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन मिलता है। वोडाफोन आइडिया के बाद मुमकिन है कि दूसरी कंपनियां भी टैरिफ बढ़ाएंगी।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें