रायपुर (Raipur ) में दिवाली के बाद से कोरोना (CORONA ) मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है पिछले 24 घंटे में 1842 मरीजों में संक्रमण की पाया गया है तो वहीं, 1285 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 20000 के करीब जा पहुंची है । बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 13 जानें गई हैं।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
वहीं, न्यायधानी बिलासपुर की बात करें तो जिले में 152 नए कोरोना (CORONA ) संक्रमित मिले व स्वस्थ होने वाले मरीजों में 198 हैं। अब जिले में कुल मरीज १४८५६ हो गए है । जरहाभाटा, तिफरा महामाया विहार , रतनपुर , देवरीखुर्द , नेहरु नगर, मिनोचा कॉलोनी , गीतांजलि सिटी , सहित शहर के अधिकांश इलाको में मरीजो की पहचान हुयी है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें