सिंगर हनी सिंह का नया गाना फस्ट किस (Honey singh FIRST KISS song) रिलीज हो चुका है। रिलीज होने के कुछ मिनटों में ही लाखों लोग इस गाने को देख चुके हैं। इस गाने में हनी सिंह (Honey singh ) के साथ इप्सिता नजर आ रहीं हैं। इप्सिता और हनी ने ही इस गाने को गाया है।

हनी सिंह (Honey singh ) के नए गाने फस्ट किस (FIRST KISS song) को बहुत पसंद किया जा रहा है। रिलीज के बाद ही गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। हनी सिंह (Honey singh ) के फेंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हम आपको बता दें कि गाने की रिलीज डेट 24 नवंबर रखी गई थी। आज यानी मंगलवार को यह गाना रिलीज हो चुका है। करीब चार लाख से ज्यादा लोग इस गाने को कुछ ही मिनटों में देख चुके हैं। वहीं, फेंस कमेंट भी कर रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब हनी सिंह के फेंस उनके गाने को लेकर इंतजार करते नजर ना आए हों। ( honey singh First kiss song download)
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
Download honey singh First kiss song
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें