छोटे दुकानदार का कारोबार (Business) बढ़ाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने शानदार पहल की है। बैंक ने डिजिटल स्‍टोर मैनेजमेंट प्‍लेटफॉर्म (DSMP) की शुरुआती की है. इस प्लेटफार्म के जरिये दुकानदार बिलिंग से लेकर पीओएस (PoS), क्‍यूआर कोड (QRCode) या पेमेंट लिंक्‍स (Payment Links) के जरिये मिलने वाले भुगतान तक सबकुछ मैनेज कर सकते हैं. इसके साथ ही दुकानदार बहुत तेजी से अपनी किराना दुकान (Grocery Shop) को ऑनलाइन स्‍टोर (Online Store) में तब्‍दील कर सकता है. इसके बाद वह ग्राहकों से ऑनलाइन ऑर्डर्स भी ले सकेंगे.

कोई भी दुकानदार आसानी से कर सकता है ऐप के लिए अप्‍लाई

बैंक के मुताबिक, कोई भी दुकानदार उसके easypay ऐप के जरिये POS मशीन के लिए अप्‍लाई करते समय डिजिटल स्‍टोर मैनेजमेंट प्‍लेटफॉर्म के लिए भी आवेदन कर सकता है. डिजिटल प्‍लेटफॉर्म में 3 ऐप्‍लीकेशन हैं. इनमें ईजीस्‍टोर मोबाइल ऐप (EazyStore mobile app) दुकानदार को 30 मिनट के अंदर अपनी दुकान को ऑनलाइन स्‍टोर में तब्‍दील करने की सुविधा देता है. वहीं, ईजीबिलिंग ऐप (EazyBilling app) के जरिये यूपीआई या डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिये किए गए भुगतान का रिकॉर्ड रखता है. दुकानदार इस ऐप के जरिये इंवेंट्री और ऑर्डर भी मैनेज कर सकता है.

मेरठ, नोएडा, कानपुर और लखनऊ समेत उत्तरप्रदेश के इन जिलों में पटाखों पर लगा बैन, सिर्फ ग्रीन पटाखों को अनुमति

ईजीबिलिंग ऐप में सेल्‍स, प्रॉफिट, जीएसटी के अलावा कई तरह की रिपोर्ट तैयार करने का विकल्‍प भी है. तीसरे ईजी सप्‍लाई ऐप (EazySupply app) के जरिये दुकानदार अपने थोक विक्रेता या डिस्‍ट्रीब्‍यूटर को ऑनलाइन ऑर्डर भेज सकता है. इससे दुकानदार के समय की बचत होगी. साथ ही छोटे दुकानदारों को सप्‍लायर की तरह से मिलने वाले कई तरह के प्रमोशन और डिस्‍काउंट स्‍कीम (Discount Schemes) का भी फायदा आसानी से मिल सकेगा.

इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

Khabreelal News App डाउनलोड करें प्ले स्टोर से। खबरों के अलर्ट के पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/thekhabreelal
Follow us on Twitter http://twitter.com/khabreelal_news

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!