विचार गोष्ठी में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार समेत कई बुद्धिजीवियों ने समझाया अटूट निष्ठाभाव का महत्व
बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: यथार्थ गीता दिव्य ज्ञान ट्रस्ट के बैनर तले रविवार को बौद्धिक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि हमको पूर्ण निष्ठा भाव के साथ कार्य करते रहना चाहिए लक्ष्य भले देर में हासिल हो, लेकिन होना निश्चित है।विशिष्ट अतिथि नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने भी कहा कि निष्ठा भाव के साथ किया गया कार्य लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम गौतम ने रामायण, गीता एवं महाभारत के विभिन्न उद्धरणों के माध्यम से अविचल निष्ठा को परिभाषित किया। उन्होंने ट्रस्ट का प्रथम वार्षिक सम्मान हिंदू जागरण मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर प्रत्याशी गुलशन आनंद को देने की घोषणा की। सम्मान पाकर समाजसेवी गुलशन आनंद ने भावविभोर होते हुए कहा कि मेरा यह सम्मान व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि अविचल निष्ठा भाव को दिया गया है।
अध्यक्षता कर रहे बरेली कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि गुरु के प्रति शिष्य का निष्ठा भाव ही उसका मूल्यांकन सही प्रकार से करता है। ट्रस्ट परिवार की ओर से प्रथम बार इस सम्मान से विभूषित होने पर गुलशन आनंद को फूल मालाओं से लाद दिया गया। उनको स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र भी उपहार स्वरूप भेंट किया गया कार्यक्रम का कुशल संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार ने किया।
व्यवसायी विनोद गंगवार ने जोगीठेर प्राथमिक विद्यालय लिया गोद
कार्यक्रम के व्यवस्थापक प्रसिद्ध व्यवसायी विनोद गंगवार ने बेसिक शिक्षा परिषद का जोगीठेर प्राथमिक विद्यालय गोद लेने की घोषणा की एवं सहयोग हेतु केंद्रीय मंत्री के माध्यम से राशि भी भेंट की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शत्रुघ्न पांडे, इंद्र कुमार गुजराल, रमेश गंगवार, उदित सक्सेना, अशोक गंगवार, डॉ. बसंतराय रस्तोगी, लता पांडे, सुरेंद्र लाला, राज नारायण गुप्ता, रविंद्र शर्मा, ललित अवस्थी आदि मौजूद रहे।