Surya Grahan 2020 :  साल का अंतिम सूर्यग्रहण (Solar Eclipse 2020) 14 दिसंबर को लगने वाला है। ज्योतिषाचार्य इस अंतिम ग्रहण को काफी विशेष मानकर चल रहे है। उनका कहना है कि साल के अंतिम सूर्यग्रहण का प्रभाव सभी पर पड़ेगा। इससे सभी राशियां भी प्रभावित हो सकती हैं। साल का अंतिम सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका, साउथ अफ्रीका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में दिखेगा। यह खंडग्रास सूर्यग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा।

सूर्य ग्रहण का समय

सोमवार, 14 दिसंबर को इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है। भारतीय समय के अनुसार ये ग्रहण शाम को 7 बजकर 3 मिनट से शुरू होगा और रात 12 बजकर 23 मिनट पर खत्म हो जाएगा। सूर्य ग्रहण की अवधि लगभग 5 घंटे रहेगी।

क्या होता है सूतक काल

सूर्य ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल (Sutak kaal) लग जाता है, जिसमें शुभ कार्य वर्जित होते हैं. सूतक काल में पूजा-पाठ भी नहीं की जाती है. इस दौरान मंदिर के कपाट भी बंद रहते हैं. कहते हैं कि गर्भवती महिलाओं को सूतक काल मेंछोंक, तड़का, धारदार और नुकीली वस्तुओं से दूर रहना चाहिए. सूर्य ग्रहण में सूतक काल 12 घंटे का होता है.

Surya Grahan Kab Hai, Date and Time, Surya Grahan kab Hai, Kis din hai, kab lagega

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!