बरेली, सत्य पथिक. न्यूज नेटवर्क: आल इण्डिया वर्चुअल सोलो डांस प्रतियोगिता में इज्जतनगर मंडल की गाइड आयोनिजा त्रिपाठी एवं रेजर सपना कन्नौजिया ने पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एंव गाइड्स का प्रतिनिधित्व किया।
दोनों ने प्रतियोगिता में लोकगीत कजरी ‘सासु पनिया कैसे जाउं, कान्हा रे’ ‘पर अपनी उत्कृष्ट एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी, जिसकी सभी कला प्रेमियों ने मुक्तकंठ से भूरि-भूरि प्रशंसा की। राज्य मुख्यालय द्वारा नामित इज्जतनगर मंडल की दीपिका त्रिपाठी ने कार्यक्रम को निर्देशित किया।