बांदीपुरा जाते वक्त मैसूर के पास डिवाइडर से जा टकराई कार, सभी सुरक्षित
सत्य पथिक वेबपोर्टल/मैसूर-कर्नाटक/PM Modi’s family members injured: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की कार आज दोपहर कर्नाटक के मैसूरु में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में प्रह्लाद मोदी समेत परिवार के कई अन्य सदस्य घायल हो गए।

हादसा डिवाइडर पर कार टकराने की वजह से हुआ। सभी घायलों का मैसूर के जेएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी मंगलवार को पत्नी, बेटे, बहू और पोते के साथ मर्सिडीज बेंज कार से बांदीपुरा जा रहे थे। तकरीबन दोपहर 2 बजे रास्ते में कार डिवाइडर से टकरा गई।
मौके से मिले विजुअल्स में कार के अगले हिस्से को गंभीर नुकसान पहुंचा है। कार के बोनट का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रह्लाद मोदी के पोते के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को मैसूर के जेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।