South korean की कंपनी Samsung अगले साल के शुरुआत में ही अपना फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले Galaxy S21 Ultra की कुछ जानकारी लीक होनी शुरू हो गई है। जिसमें सभी फोन से बढ़कर फीचर आने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक़ Galaxy S21 Ultra में 108 एमपी का प्राइमरी कैमरा सेंसर लगा होगा। बड़ी बात ये है कि इस बार कंपनी 2K रेज्योलुशन के साथ अपना फ़्लैगशिप लॉन्च कर सकती है और इसमें 120Hz रिफ़्रेश रेट का भी सपोर्ट दिया जाएगा।

हाल ही में ये ख़बर आई थी कि Galaxy S21 Ultra में 6.9 या 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है. डिजाइन में भी कुछ बड़े बदलाव की इस बार उम्मीद की जा रही है। फोन में 108 मेगापिक्सल का HM3 सेंसर यूज किया जाएगा जो पिछले वर्जन के मुक़ाबले 12% ज़्यादा लाइट कैप्चर करेगा।

अगले साल यानी 2021 के जनवरी में कंपनी Galaxy S21 Ultra लॉन्च कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस बार कंपनी Galaxy S21 Ultra में भी S Pen दे सकती है। ग़ौरतलब है कि आम तौर पर Samsung अपने नोट सीरीज़ में एस पेन स्टाइलस देती है. लेकिन इस बार अगर ऐसा हुआ तो फिर Note सीरीज़ को बेचने में कंपनी को दिक़्क़तें हो सकती हैं। Galaxy S21 Ultra को कंपनी Exynos और Qualcomm प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी. हमेशा की तरह इस बार भी भारत में Qualcomm प्रोसेसर वेरिएंट भारत आने की उम्मीद कम होगी और भारत में कंपनी इनहाउस प्रोसेसर वाले फ्लैगशिप बेचना जारी रख सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!