सत्य पथिक वेबपोर्टल/नई दिल्ली/fire in flight: पटना से दिल्ली आ रही स्पाइस जेट के प्लेन के इंजन में आग लग गई। प्लेन में कई यात्री सवार थे। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

रविवार को पटना-दिल्ली स्पाइसजेट फ्लाइट के इंजन में उड़ान भरने के साथ ही आग लगने की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन में हड़कंप मच गया। एंबुलेंस और अन्य सेवाओं को एयरपोर्ट पर अलर्ट मोड़ पर रखा गया है।

हालांकि अब बताया गया है कि आग लगने के बाद विमान की पटना एयरपोर्ट पर ही इमरजेःसी लैंडिंग करा ली गई है। किसी के हताहत होने की जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।