सत्य पथिक, बरेली: भोजीपुरा के श्रीराममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में हॉस्टल केे कथित अवैैैध निर्माण कार्यों पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने रोक लगाते हुए दोनों निर्माणााधीन हॉस्टल भवनों को सील भी कर दिया है। बीडीए अधिकारियों ने यह कार्रवाई मानचित्र स्वीकृत नहीं होने का हवाला देते हुए की हैै।
बुधवार को बीडीए की टीम भोजीपुरा के श्री राममूूर्ति मेेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां गेट नंबर-एक के पास करीब 800 वर्गमीटर क्षेत्रफल में दो मंजिला निर्माण चल रहे थे। पहले से बनी हुई एक और इमारत में भी निर्माणकार्य चल रहे थे। गेट नंबर दो के पास निर्माणाधीन बेसमेंट, नर्सिंग हॉस्टल के पास निर्माणाधीन तीन मंजिला भवनों के निर्माणों को टीम ने रुकवा दिया। अधिकारियों का कहना था कि इसका मानचित्र स्वीकृत नहीं है। इसलिए सील कर दिया गया।
कार्रवाई एकपक्षीय, मरीजोंं के लिए क्वरंटीन एरिया बना रहे थेे
इस कार्रवाई पर एसआरएमएस के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार हम क्वारंटीन एरिया बना रहे थे क्योंकि अब नये सत्र से फिजिकल क्लासेस शुरू हो गयी हैं। सभी स्टूडेंट वापस आ गये हैं। ऐसे में क्वारंटीन के लिए अब तक इस्तेमाल किये जा रहे हाॅस्टल के कमरे उनके रहने के लिए दिए जा रहे हैंं।
इसीलिए कोविड संक्रमित मरीजों की सेवा में लगे स्टाफ के लिए क्वारंटीन एरिया बनाया जा रहा है। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु रह पाएं। बीडीए को हमने इससे संबंधित जानकारी दी है। फिर भी हमारा पक्ष सुने बिना बीडीए ने एक पक्षीय कार्रवाई की है।
