फतेहगंज पश्चिमी-बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: श्रीराममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेज भोजीपुरा की ओर से 19 फरवरी को कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में चिटौली रोड स्थित यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा।
कॉलेज के प्रबंधक एवं वरिष्ठ समाजसेवी रमन जायसवाल ने यह जानकारी दी है। बताया-शिविर में एसआरएसएमएस भोजीपुरा के हड्डी एवं जोड़ रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग और श्वांस एवं छाती रोग विभागों की चिकित्सीय टीम द्वारा रोगियों की मुफ्त जांच कर जरूरी दवाएं दी जाएंगी। साथ ही 15 फरवरी से 15 मार्च 2021 तक चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मुफ्त भर्ती, आपरेशन एवं इलाज के लिए रोगियों का पंजीकरण भी किया जाएगा। श्री जायसवाल ने गरीब रोगियों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिविर में पहुंचकर नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की है।