सत्य पथिक वेबपोर्टल/नई दिल्ली/sports: टोक्यो ओलंपिक के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने स्टॉकहोम में डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता है। वहीं, ग्रेनेडियन एंडरसन पीटर्स ने 90.31 मीटर दूरी पर भाला फेंककर गोल्ड पर कब्जा जमाया।

स्वीडन के स्टॉकहोम में खेली गई डायमंड लीग में नीरज ने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका। इस तरह उन्होंने पखवाड़े भर पहले बनाया अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नीरज ने 14 जून को तुर्कु के पावे नुरमी खेलों में 89.30 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता था।
अब वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दिखाएंगे दमखम
नीरज चोपड़ा अब 15 जुलाई से शुरू हो रही वर्ल्ड चैम्पियनशिप में खिताबी जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगे।