सत्य पथिक वेबपोर्टल/अमरोहा/Double Murder:
गजरौला थाना क्षेत्र के गांव में घर के आंगन में सो रही विधवा महिला और उसकी नाबालिग बेटी को अज्ञात लोगों ने सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी है। महिला के घर वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

गौरतलब है कि अमरोहा जनपद के गजरौला थाना इलाके के लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित गांव कांकाठेर में मिथिलेश नाम की महिला रहती थी। बताया जाता है कि मिथिलेश के पति पवन की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। पति की मृतुयु के बाद मिथिलेश 15 साल के बेटे और 12 साल की बेटी यशी के साथ अपने घर में रहती थी। गांववालों के मुताबिक मिथिलेश का बेटा कुछ समय से अमरोहा जनपद के ही हसनपुर इलाके के गांव बहापुर में अपने ननिहाल में रहता है। घर में फिलहाल मां और बेटी ही रहती थी। बताते हैं कि रात के समय मां-बेटी अपने घर के आंगन में सो रही थी। रात में अज्ञात लोगों ने उनके सिर पर पत्थर मार-मार कर दोनों की हत्या कर दी। घटना की जानकारी तड़के उस समय मिली जब पड़ोस में रहने वाली एक महिला दूध लेने के लिए उसके घर पहुंची। घर के अंदर चारपाई के पर मां-बेटी के खून से सने शव पड़े देखकर उसने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
मां-बेटी की हत्या की सूचना पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर और पुलिस अधीक्षक अमरोहा आदित्य लांहगे ने भी घटनास्थल का दौरा कर अधीनस्थों को जरूरी दिशानिर्देश दिए।
बताया जाता है कि महिला मजदूरी करके गृहस्थी चला रही थी। सूचना पर मिथिलेश के मायके वाले भी पहुंच गए हैं। उन्होंने मिथिलेश के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस जांच में जुट गई है।