इंदौर में चोरी का दिलचस्प मामला सामने आया है। चोरी तो मामूली थी, लेकिन चोर ने इसके लिए जितने चक्कर लगाए, उसने चौंका दिया। एक अपार्टमेंट से कार की चोरी हुई, CCTV फुटेज खंगाले गए तो पुलिसवालों को इस गजब की चोरी का पता चला।

टोरी कॉर्नर पर सृष्टि अपार्टमेंट में एक कार की चोरी हुई। फुटेज देखने पर पता चला कि चोर बाइक से आया था। कार चुराई तो जिस बाइक से आया था, उसे छोड़ गया। फिर दूसरी बाइक से आया और छोड़ी हुई बाइक ले गया। इसके कुछ देर बाद चोर पैदल लड़खड़ाता हुआ फुटेज में दिखाई दिया और जो बची हुई बाइक थी, उसे ले गया।
मेरठ में गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग, 2 साल की मासूम जिंदा जल गई Meerut news
कार मिल गई, पर चोर अभी नहीं मिला
एसआई भगवान सिंह पटेल ने बताया, ‘फुटेज में आरोपी के हुलिए और चलने की स्टाइल के आधार पर जांच शुरू की गई। ये तय किया कि जिस डायरेक्शन में कार गई है, उसी डायरेक्शन में चला जाए। लगातार CCTV फुटेज की जांच करने पर पुलिस की टीम राजा के बागीचे में सरस्वती स्कूल पहुंची। यहां खाली मैदान में कार मिल गई।’
पुलिस को आशंका है कि बदमाश आसपास के इलाके का है। उसने कार मैदान में खड़ी कर दी थी ताकि एक-दो दिन में उसे ठिकाने लगा सकता। हुलिए के आधार पर चोर की तलाश जारी है।
Khabreelal News App डाउनलोड करें प्ले स्टोर से। खबरों के अलर्ट के पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/thekhabreelal
Follow us on Twitter http://twitter.com/khabreelal_news