सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/Intelligence: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से दो साल बाद संपन्न हुई प्रांत स्तरीय सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग बरेली के होनहार बच्चों ने फिर बाजी मारी है।

विद्या भारती ब्रज प्रदेश द्वारा आयोजित सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग बरेली के मेधावी छात्र अर्थ मिश्रा ने प्रांतीय वरीयता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी विद्यालय की छात्रा तनिष्का गंगवार प्रांतीय वरीयता सूची में दसवें और आराध्या गंगवार 14वें स्थान पर रही हैं।

अर्थ मिश्रा ने अंग्रेजी में 100 में से 90 अंक तथा आराध्या गंगवार ने ज्ञान विज्ञान में 100 में से 87 अंक प्राप्त कर प्रदेश में मान बढ़ाया।
इसके अतिरिक्त इसी विद्यालय के छात्र-छात्राएं अंश गंगवार, गार्गी मिश्रा, आर्यन गंगवार, सुहानी गंगवार भी परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने पर प्रदेश स्तर पर मेधावी विद्यार्थी घोषित किए गए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह तथा समस्त शिक्षक वर्ग ने इन सभी मेधावी बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर इन्हें बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।