सत्य पथिक वेबपोर्टल/नोएडा/Sudhir Choudhary joins Aaj Tak: ज़ी न्यूज़ समाचार चैनल से इस्तीफे के कई दिन बाद वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने इंडिया टुडे ग्रुप का चैनल ‘आज तक’ ज्वाइन कर लिया है। हालांकि प्रशंसक उनका नया वेंचर शुरू होने की उम्मीद कर रहे थे।

आज तक में ज्वाइनिंग की खबर को लेकर सुधीर चौधरी ट्विटर पर एक बार फिर खूब ट्रेंड कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शंस आ रहे हैं। इंडिया टुडे ग्रुप की चेयरपर्सन कली पुरी ने सुधीर चौधरी द्वारा ‘आज तक’ चैनल में ज्वाइनिंग की जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सुधीर चौधरी ‘आज तक’ में सलाहकार संपादक के रूप में हमारे साथ जुड़ेंगे। सुधीर और आज तक हमारे 100 मिलियन दर्शकों के लिए उनके द्वारा एंकर किया गया एक रोमांचक नया शो लेकर आने में सहयोग कर रहे हैं। यह शो न्यूज डायरेक्टर सुप्रिया प्रसाद की देखरेख में होगा।’
कली पुरी ने आगे लिखा है, ‘सुधीर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। मुझे खुशी है कि उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया है जो उनके प्रशंसकों को निराश नहीं करेगा, जो सुधीर के लिए सर्वोपरि हैं। यह बहुत अच्छा है कि उनका पहला वेंचर हमारे गठबंधन में है, और मुझे उम्मीद है कि हम अन्य परियोजनाओं पर भी एक साथ कार्य करने में सफल होंगे।’
ज़ी न्यूज के एडिटर इन चीफ और सीईओ पद से इस्तीफे के बाद सुधीर चौधरी ने एक पत्र में लिखा था कि मैंने अपने अंदर की आवाज को सुनते हुए भारी मन से यह फैसला लिया है। मुझे उम्मीद है कि मैं जो नया वेंचर शुरू करने जा रहा हूं, उसे लेकर आपको मुझ पर गर्व होगा।
ट्विटर पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स सुधीर चौधरी को बधाई दे रहे हैं तो कई वहीं सवाल पूछते भी नजर आ रहे हैं। अनामिका नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं – ‘इस फैसले से तो आपने सबको चौंका ही दिया है। मुझे तो लगा था कि आप अपना कुछ शुरू करने जा रहे हैं।’ अनुभव नाम के एक यूजर ने लिखा – ‘भारत आपका शो देखने के लिए तैयार बैठा है।’
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल ज्वाइन करने के बाद सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया, “सोशल मीडिया के माध्यम से पता चल रहा था कि लोग उनको देखने के लिए बेहद बेताब हैं। रोज रात 9 बजे होने वाली मुलाकात काफी समय से नहीं हो पा रही थी।” उन्होंने आगे लिखा, “अपने वादे के मुताबिक आपके इंतजार को और लंबा नहीं होने दूंगा। मैंने आज तक न्यूज़ चैनल ज्वाइन कर लिया है और अब पहले की तरह फिर से मुलाकात होगी।”