सूरत: satyapathik.com : surat fire broke out in GIDC building, people jumped from 5th storey building.
शाहीन बानो
सूरत में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है, यहां स्थित कड़ोदरा के गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि पैकेजिंग मिल में ये आग लगी है. आग से बचने के लिए इमारत में मौजूद कुछ मजदूर 5 मंजिला इमारत से कूद गए. वहीं 100 से ज्यादा मजदूरों का क्रेन की मदद से रेस्क्यू किया गया.
प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस घटना में 1 की मौत हुई है, वहीं कुछ मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसडीएम केजी वाघेला के मुताबिक एक व्यक्ति ने आग से बचने के लिए इमारत से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई.

GIDC की इमारत में लगी आग, मजदूरों का रेस्क्यू जारी.