गुजरात (Gujrat) पुलिस ने ग्रामीण सूरत के दो पुलिस स्टेशनों में जब्त की गई 2.09 करोड़ रुपये की अवैध शराब को नष्ट कर दिया।

सूरत की पुलिस अधीक्षक उषा राडा (Surat SSP Usha randa) ने कहा कि यह शराब दो साल से अधिक समय तक जब्त की गई और सूरत के बारडोली इलाके के पास नष्ट कर दी गई।
उन्होंने कहा, “पलसाना (Palasna) और कदोदरा पुलिस (Kadodra police) थानों द्वारा दो साल की अवधि में जब्त की गई शराब को नष्ट कर दिया गया। शराब की कीमत 2 करोड़ 9 लाख रुपए थी। बारडोली के पास के एक गांव में इसे नष्ट कर दिया गया था।”
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें