भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (suresh raina) आज 34 साल के हो गए। 2011 विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी पारी को भुलाया नहीं जा सकता है। ज्यादार माही और रैना करीबी रहे हैं।

धोनी के साथ ही इसी साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रैना आज 34 साल के हो गए और परिवार के साथ मालदीव में समय बिता रहे हैं। 

रिकॉर्ड बुक में कई कीर्तिमान बनाए

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना (suresh raina) ने क्रिकेट में ऊंचाइयों को छुआ और वो सबकुछ हासिल किया जो एक क्रिकेटर का सपना होता है। उन्होंने रिकॉर्ड बुक में कई कीर्तिमान बनाए तो बल्लेबाजी, फील्डिंग से लेकर गेंदबाजी तक, क्रिकेट के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया।

बात करें रैना की निजी जिंदगी की तो उन्होंने कई सारी दिक्कतों का सामना किया, उनके suresh raina के पिता त्रिलोकचंद रैना कश्मीरी और मां हिमाचली थी, मगर उनका जन्म उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ। पिता सेना में कार्यरत थे और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बम बनाने का काम करते थे लेकिन बड़ा परिवार और कम आमदनी होने की वजह से सुरेश के लिए अपने सपनों को पूरा करना आसान नहीं था।

हॉस्टल में रहकर अपनी पढाई और खेल की शुरुआत की

उन्होंने लखनऊ जाने का फैसला किया और वहीं पर हॉस्टल में रहकर अपनी पढाई और खेल की शुरुआत की। हालांकि ये सब उनके लिए इतना आसान नहीं था। सीनियरों द्वारा प्रताड़ना और तमाम दिक्कतों के बीच वो जिंदगी से हारने लगे थे और एक समय आत्महत्या का मन बना लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!