सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/Subrhmanyam Bharti Jayanti Programme: फतेहगंज पश्चिमी विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय औंध में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भाषा दिवस के अवसर पर शासन के निर्देश पर तमिल साहित्यकार सुब्रह्मण्यम भारती जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी द्वारा तमिल के महान कवि सुब्रह्मण्यम भारती के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं के साहित्य की प्रसिद्ध रचनाओं के विषय में ग्रामवासियों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर विभिन्न साहित्यकारों और परिचय उनकी कृतियों के बारे में रोचक शैली में बताया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण, एसएमसी सदस्यगण, ग्राम प्रधान और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।