मीरगंज-बरेली/raped miner girl after kidnap/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में किशोरी के अपहरण के बाद उसके साथ रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिता के साथ पीड़िता ने थाने में जाकर तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी बीते शनिवार को घर का कूड़ा डालने आबादी के बाहर गई थी। तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे युवक ने साथियों की मदद से उसे दबोच लिया। चार पहिया गाड़ी में डालकर रिश्तेदार के घर ले गया और वहां उसके साथ रेप किया। इसके बाद रविवार की सुबह किशोरी को उसके गांव के पास छोड़कर आरोपी युवक फरार हो गया।
बदहवास हालत में किशोरी रोती हुई अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। पिता ने आरोपी के घर जाकरमश शिकायत की तो परिवार वालों ने उसे धक्के मारकर घर से निकाल दिया। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता का पिता दोपहर थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी।
164 के बयान के बाद होगी कार्रवाई: एसपी देहात
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को गांव के ही व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर ले जाने और उसके साथ रेप करके गांव में वापस छोड़ने की शिकायत मिली है। इस प्रकरण में थाना मीरगंज में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। जांच में प्रकाश में आया है कि लड़का-लड़की एक ही गांव के हैं और पहले से परिचित हैं। युवती का मेडिकल कराया जाएगा। न्यायालय में 164 के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Papiyo ko kadi saza milni chahiye
Bilkul poori kosis karenge hum sub milkar ki desh me aise logo ko saza mill sake