बिहार चुनाव 2020 : बिहार ( Bihar ) में 243 विधानसभा सीटों में से 224 पर आए रुझान में अंतर फिर बढ़ गया है। महागठबंधन और एनडीए के बीच चल रहा बड़ा अंतर घटता दिखाई दे रहा है। एनडीए 93 पर है 26 पर नुकसान के साथ वहीं, आरजेडी प्लस 116 पर 18 सीटों की बढ़त के साथ, अन्य 15 सीटे हैं।

तेजस्वी के समर्थक घरों से बाहर आए
रुझानों में बड़ी बढ़त देख तेजस्वी यादव के समर्थक घरों से बाहर आकर जश्न मनाने को तैयार है। कुछ स्थानों पर समर्थक तेजस्वी की तस्वीरों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं, लोग जश्न की तैयारियों में जुट चुके हैं। लोगों का मानना है की रोजगार का मुद्दा इस चुनाव में प्रभावी रहा है। जिसका असर वोटों में दिख रहे हैँ।

तेजस्वी के घर की सुरक्षा बढ़ी
धीरे-धीरे जैसे ही परिणाम सामने आ रहे हैं। वैसे ही वहां, व्यवस्था बदलने लगी है। जिसमें तेजस्वी यादव के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ने लगी है। उनके घर के बाहर भी भारी समर्थक में लोग जुटने लगे हैं।