गुजरात (Gujrat) के केवड़िया में 80 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (80th All India Presiding Officer Conference) का आगाज हो गया है। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्र राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath kovind) हैं। उन्होंने सम्मेलन में कहा कि मैं इस सभा को संबोधित करने के लए सम्मानित हूं। यह भूमि सरदार वल्लभ भाई पटेल की है।

केवड़िया में 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में शुरू हुए दो दिवसीय 80 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (Presiding Officer Conference) में देशभर की विधानसभाओं और विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Speaker Om birla) संभाल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सभा के समापन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) संबोधित करेंगे। सम्मेलन में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू संबोधित करेंगे।

छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
सम्मेलन के विषय पर चर्चा
80 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (80th All India Presiding Officer Conference) का विषय ” विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच सौहार्द्रपूर्ण समन्वय – गतिशील लोकतंत्र की कुंजी है। (” Harmonious coordination between the legislature, executive and judiciary – is the key to a dynamic democracy. “) जिसमें सभी अपने विचार रखेंगे।
भारतीय संस्थान अधिक ताकत हासिल कर रहे
केवडिया, गुजरा में 80 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath kovind) ने कहा कि आज जब दुनिया भर में लोकतांत्रिक संस्थानों पर सवाल उठाए जा रहे हैं, तो भारतीय संस्थान अधिक ताकत हासिल कर रहे हैं। हमारी प्राचीन पुस्तकों में लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लेख है। हमारे संस्थापक पिता ने संविधान में इन भावनाओं को अंतिम रूप दिया। उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि 2015 के बाद से सरकार ने हर 26 नवंबर को संविधान दिवस ( 26 november Constitution day) मनाने का निर्णय लिया है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें