इंसान को अन्य प्राणियों की तुलना में ज्यादा क्षमताएं, विशेषताएं दीं, सोचने-विचारने के लिए बुद्धि भी दी। परंतु इंसान अपनी उस बुद्धि से कब शर्मनाक हरकत कर बैठे, उसका कुछ कहा नहीं जा सकता है।

कुत्ते को नाले से बाहर निकालकर उसके बंधे पैरों को खोलते पशु प्रेमी।

ऐसा ही एक मामला मेरठ से सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने एक कुत्ते को उसके पैर और सिर को पतले तार से बांधकर इस लिए नाले में मरने के लिए फेंक दिया क्योंकि उसके सिर में लगी चोट उन्हें विभत्स लग रही थी।

शर्मनाक है घटना

इंसान बेजुबान पशुओं के साथ क्रूरता किस हद तक कर दे, उसका कुछ कहा नहीं जा सकता। उत्तर प्रदेश के मेरठ (meerut) जिले का यह मामला है। यहां मवाना रोड (mawana road) पर कसेरूखेड़ा (kaserukheda) क्षेत्र है। जानकारी के मुताबिक रात में कुछ युवकों ने घायल कुत्ते को जिसके सिर में चोट लगी थी। उसके चारों पैर और सिर को बारीक तार से बांधकर नाले में फेंक दिया। सुबह नाले में कुत्ते की रोने की आवाज सुनी तो कुछ लोग जुटे।

कुत्ते के सिर में बने घाव की सफाई करतीं पशु प्रेमी डॉ. निधि और सोनिया।

पशु प्रेमियों ने बचाई जान

लोगों की जानकारी पर पशु प्रेमी (animal lovers) न्यू मोहनपुरी निवासी डॉ. निधि गर्ग, गंगानगर निवासी सोनिया गौतम और मनीष उपाध्याय सहित संजु बजाज मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद कुत्ते को किसी तरह नाले से बाहर निकाला गया। पशु प्रेमियों ने बताया कि कुत्ते के चारों पैर व सिर तार से बंधे हुए थे। सिर में चोट का जख्म है जो काफी फैल गया, उसमें कीड़े पड़े है। कुत्ते को मारने की नीयत से इस तरह बांधकर नाले में फेंका गया।

उपचार से हालत में सुधार

कुत्ते को नाले से निकालकर उसके सिर के घाव को साफ कर पट्‌टी किया गया। पशु प्रेमी (animal lovers) बताते हैं कि कुत्ते के सिर में गहरा घाव है। भरने में समय लगेगा। पानी में पड़े होने के चलते उसे काफी बुखार था। जिससे उपचार के बाद काफी हद तक ठीक किया जा रहा है।

कुत्ते को पट्‌टी करते पशु प्रेमी।

आरोपियों के खिलाफ कराएंगे कानूनी कार्रवाई

पशु प्रेमियों के मुताबिक इस तरह की घटना इंसानियत को शर्मसार करतीं है। पशुओं के साथ इस तरह का कार्य अपराध है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे।

Mirzapur 2 : फैंस को मुन्ना और गुड्डू बनाएगा Prime Video, बस करना है ये काम

सांड के ऊपर फेंका था तेजाब

पशु प्रेमी (animal lover) सोनिया बताती हैं कि कुछ दिन पूर्व पास की एक कॉलोनी में सांड के ऊपर किसी अज्ञात ने तेजाब फेंक दिया था। जिसमें उसका काफी शरीर झुलस गया। काफी समय से वह अपने पॉकेट मनी से उसका उपचार कर रहीं हैं।, वहीं, कुछ दिन पूर्व ही दो पड़ोसियों की आपसी रंजिश में कुत्ते के चारों पैर बांधकर उसकी गर्दन काट दी गई थी।

तेजाब से झुलसा सांड व उसका उपचार करतीं सोनिया।

बहुत कम लोग करते हैं मदद

बतौर सोनिया घायल पशुओं की मदद के लिए बहुत कम लोग ही आगे आते हैं। वहीं, प्रशासनिक स्तर, पशु अस्पताल से भी बहुत कम मदद मिल पाती है। बतातीं हैं कि वह कई सालों से अपनी पॉकेट मनी से ही पशुओं का उपचार, खाना दे रहीं हैं। दर्जनों घायलों पशुओं को वह उपचार देकर ठीक भी कर चुकी हैं। लोग मदद करें तो इस तरह के ज्यादा पशुओं का उपचार, देखभाल हो सकेगी।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!