सत्य पथिक, मीरगंज, बरेली: मीरगंज CHC से संबद्ध तीनों New PHC आनंदपुर, हुरहुरी, जाम पर रविवार को साप्ताहिक आरोग्य मेले आयोजित किए गए। एसीएमओ डॉ. आरएन गिरी ने इन मेलों का निरीक्षण भी किया।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुरहुरी पर ग्राम प्रधान कय्यूम शाह, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आनन्दपुर पर प्रधान चरनसिंह वर्मा और न्यू पीएचसी जाम पर प्रधान श्रीमती विमला देवी ने मेले का उद्घाटन किया । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हुरहुरी के मेले में कुल 65, आनन्दपुर में 76 व जाम में 67 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श और दवाइयां दी गईं। मेले में आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड भी बनाये गए । आरोग्य मेलों में मरीजों की जाँचें भी की गईं । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार के साथ डॉ विपुल कुमार, डॉ साहब सिंह, डॉ अम्बरीश शर्मा, डॉ फैज़ुर्रहमान, फार्मेसिस्ट रोचक सचान, खेमसिंह रावत, मनवीर सिंह और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ भी उपस्थित रहा। सभी मेलों में आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक चिकित्सा विभागों के साथ ही बाल विकास परियोजना विभाग का भी पूर्ण सहयोग रहा । मेलों की रिपोर्टिंग बीपीएम और डाटा ऑपरेटर द्वारा की गई। एसीएमओ डॉ. आरएन गिरी ने मेलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। सभी जगह गतिविधियां संतोषजनक और सुसंचालित पाई गईं।
