तेलंगाना विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण माने जाने वाले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी रुझानों में बहुमत से पार जाती दिख रही है। जानकारी के मुताबिक अभी तक जो रुझान सामने आ रहे हैं उनमें भाजपा को बहुमत हांसिल हो गया है। सुबह करीब 10 बजे भाजपा ने बहुमत पार कर लिया था। अब देखना यह है कि नतीजों से क्या साबित होगा।

जानकारी के मुताबिक रुझानों में वह 78 सीटों पर आगे चल रही है। लोगों का मानना है कि भाजपा ओवैसी के किले को ध्वस्त करने में सफल होती दिखाई दे रही है। हालांकि, यह सब तो अंतिम परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

150 सीटों पर हुए हैं चुनाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा बड़ी जीत हांसिल करने वाली है। वह 78 सीटों पर आगे चल रही है वहीं, टीआरएस 32, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम 16 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि कुल 150 सीटों पर चुनाव हुए हैं और बहुमत के लिए 75 सीटों की जरूरत है।

छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

शहर के 30 स्थानों पर हो रही मतगणना

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम(जीएचएमसी) चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने शहर में 30 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए हैं। जीएचएमसी के 150 वार्डों में से 149 के लिए एक दिसम्बर को मतदान हुआ था और एक वार्ड में बृहस्पतिवार को दोबारा मतदान कराया गया। एक दिसंबर को मतदान के दौरान मत पत्र में त्रुटि पाए जाने के बाद ओल्ड मालकपेट वार्ड में दोबारा मतदान कराया गया।

बैलेट पेपर से हुए हैं चुनाव

चुनाव में एक दिसंबर को हुए चुनाव में 74.67 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 34.50 लाख मतदाताओं ने वोट डाले। एसईसी ने कोविड-19 के मद्देनजर प्रमुख राजनीतिक दलों और स्वास्थ्य विभाग के साथ परामर्श करने के बाद मतपत्र से चुनाव कराने का निर्णय किया था।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!