उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के मेरठ (meerut) जिले में दो दिनों से लापता 18 साल के युवक का गर्दन कटा शव मेरठ-पौड़ी हाईवे (meerut-pauri highway) स्थित ढाबे के पीछे 500 मी. दूर जंगल में पड़ा मिला। युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर निर्मम हत्या की गई है। पुलिस ने इस मामले में गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था जिस पर आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी।

घटना मेरठ-पौड़ी हाईवे (meerut-pauri highway) स्थित इंचौली थाना (Inchauli thana) क्षेत्र की है। यहां सैनी गांव (saini gaw) में देवप्रिया पेपर मिल (Devpriya paper mill) है। इसी के सामने ढाबा है। पुलिस के अनुसार सैनी गांव निवासी 18 वर्षीय युवक गुड्डू पुत्र ओमप्रकाश ढाबे पर काम करता था। बताया जा रहा है कि वह बुधवार से लापता था। परिजन व ढाबे पर काम करने वाले उसकी तलाश में लगे हुए थे।
शुक्रवार सुबह पेपर मिल में एक चालक ट्रक लेकर पहुंचा। वह शौच के लिए ढाबे के पीछे जंगल में चला गया। वहां उसने गर्दन कटा शव पड़ा देखा तो ढाबे पर मौजूद अन्य लोगों को जानकारी दी। परिजन व ढाबा संचालक ने शव की पहचान गुड्डू के रूप में की।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

तीन के खिलाफ रिपोर्ट, एक गिरफ्तार
इस मामले में परिजनों ने सैनी गांव के ही तीन युवक अंकुर, काला और अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अंकुर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इंचौली थाना (Inchauli thana) पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (postmartam) के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस पुराना विवाद मान रही हत्या का कारण
इंचौली थाना (Inchauli thana) पुलिस युवक की हत्या का कारण पुराना विवाद मानकर चल रही है। परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि अंकुर उर्फ काला, कमल और अंकित नशा करते हैं। कुछ दिन पूर्व गुड्डू का इन तीनों से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। परिजनों का आरोप है कि उसी विवाद में तीनों ने मिलकर गुड्डू की निर्मम हत्या की है। पुलिस ने अंकुर उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया है।
फॉरेंसिक टीम पहुंची
मर्डर की सूचना पर थाना पुलिस सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के लिए फॉरेसिक टीम भी पहुंची और घटनास्थल से सुबूत जुटाए। इंचौली थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक (Inchauli thana pirbhari upendra malik) के मुताबिक इस मामले में ढाबा संचालक सहित आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें