मेरठ में बदमाशों ने रविवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाश एक ज्वेलर्स से करीब 20 लाख रुपए का सोना लूट लिया और फरार हो गए।

कोतवाली क्षेत्र में कच्ची सराय इलाके के रहने वाले प्रमोद वर्मा सर्राफा व्यापारी हैं। जौहरी बाजार में उनकी सर्राफा की दुकान है। वो व्यापारियों से ऑर्डर लेकर ज्वैलरी तैयार करके भी देते हैं। आज प्रमोद वर्मा करीब 400 ग्राम सोना लेकर ऑटो से सोहराब गेट बस डिपो पर जा रहे थे, जहां से उनको आगरा की बस पकड़नी थी। कोतवाली क्षेत्र में प्रहलाद नगर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो रुकवा लिया और हथियारों के बल पर उनसे सोने से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।
व्यापारी ने थाने पहुंचकर दी घटना की जानकारी
सर्राफा व्यापारी पहले लिसाड़ी गेट थाने पर पहुंचा। यहां उसको घटनाक्रम कोतवाली क्षेत्र का बताते हुए टरका दिया। इसके बाद कहीं सर्राफा व्यापारी इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी।
एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने बताया कि मामले में कई टीमें गठित की गई हैं ,सीसीटीवी के आधार पर और अन्य तथ्यों को जुटाकर जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा । इस लूटकांड में किसी करीबी के हाथ होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है ।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें