हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High security number plate) की कीमत को लेकर बड़ा खेल किया जा रहा है । अनजान लोगों को डीलर खूब चूना लगा रहे है। आपको जानकारी हो कि सभी टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहनों पर एक जैसी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगनी है।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए डीलर प्लेट की कीमत गाड़ी के मॉडल के हिसाब से तय कर रहे है। ऐसे में जिन लोगों के पास महंगी गाड़ी है उन्हें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए उतना ही खर्चा करना पड़ रहा है।
ऑनलाइन और डीलरों की कीमत में बड़ा अंतर
प्रदेश में ऑनलाइन माध्यम से बनने वाली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और (High security number plate) डीलरों के द्वारा बनाने वाली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत में बड़ा अंतर है। आपको ऑनलाइन माध्यम में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सस्ती पड़ रही है। जबकि इसी प्लेट को आप किसी डीलर से बनवाते है तो वह अपनी मनमानी कीमत वाहन मालिकों से वसूल कर रहे हैं।
350 व 600 रुपये तक हुई थी कीमत तय
परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिस वक्त हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का टेंडर फाइनल हुआ था. उस वक्त दो तरह के मॉडल के वाहनों पर नंबर प्लेट लगवाने के दाम तय हुए थे. इसमें दो पहिया के लिए 350 व चार पहिया के लिए 600 रुपये फाइनल किए गये थे।
1800 से 2500 रुपए वसूल रहे
डीलर वहां स्वमियों से गाड़ी के मॉडल के आधार पर दो से ढाई हजार रुपये तक वसूल रहे है। जबकि बाइक की नंबर पलए के लिए 1200 रुपये तक चार्ज कर रहे है।
यह है अंतर
वाहन वास्तविक कीमत डीलर द्वारा वसूली जा रही कीमत
टू विहलर – 350 रुपये। 800-1200 रुपये
फोर विहलर – 600 रुपये। 1800- 2500 रुपये