Nivar Cyclone : चक्रवाती तूफान निवार का असर दिखाई देने लगा है। तमिलनाडू के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है आईएमडी के अनुसार, 25 नवंबर की शाम को कराईकल और मामल्लपुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को तूफान (Nivar Cyclone) पार करने की संभावना है।

भीषण चक्रवात निवार (Nivar Cyclone) तमिलनाडु की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। 25 नवंबर को तट से टकराने की आशंका है। इस दौरान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी। राज्य सरकार ने तूफान से निपटने को लेकर बैठक की है। इसमें जिला प्रशासनों को तत्पर और तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही मंगलवार से अगले आदेश तक सात जिलों में अंतर जिला बस सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं साथ ही कुद जिलों में ट्रेनें भी पूरी तरह रद्द की गई हैं। एनडीआरफ टीम भी जगह-जगह तैनात की गई हैं।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

आंध्रप्रदेश भी अलर्ट पर
वहीं, (Nivar Cyclone) की वजह से आंध्र प्रदेश में भी प्रमुख विभागों को तटीय एवं रायलसीमा क्षेत्रों के अधिकांश जिलों में अगले तीन दिनों में भारी बारिश की चेतावनी के बाद हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री से बात की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। मैं प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।
#WATCH | भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार #NivarCyclone 25 नवंबर, 2020 की शाम को पुडुचेरी के आसपास कराईकल और ममल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करेगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2020
दृश्य चेन्नई, मरकण्णम के तटीय इलाके से। pic.twitter.com/Ey5RJEoR22
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें